Sailors from Kushinagar saved the life of a person from Bihar | कुशीनगर के नाविकों ने बिहार के व्यक्ति की बचाई जान: पारिवारिक कलह से परेशान होकर नदी में कूद रहा था, बिहार का रहने वाला है – Kushinagar News

कुशीनगर के हनुमानगंज थाना में बिहार प्रान्त के एक व्यक्ति ने रविवार को पारिवारिक कलह के बाद जान देने की नियति से नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद पनियहवा पुल के पास मछुवारों ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया। सालिकपुर पुलिस चौकी के जवानों ने
.
बिहार प्रान्त के बैरी स्थान निवासी रामफल पुत्र धुप्पन उम्र लगभग 48 वर्ष पारिवारिक विवाद के वजह से नाराज़ हो गया। जिसके बाद पनियहवा पुल के समीप नदी में कूद गया। यह देख नाविक राजेन्द्र और अन्य मछुवारों ने तेजी से नांव लेकर उसके पास पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे बचाकर नांव से किनारे ले आए। सूचना मिलने पर सालिकपुर पुलिस चौकी के सिपाही रंजीत यादव, शशिकेश गोस्वामी और प्रदीप मौर्य ने उसे सुरक्षित दवा इलाज के बाद उसके बड़े भाई नरसिंह को बुलाकर समझा- बुझाकर घर भेजवा दिया।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घर से नाराजज होकर नदी में कूदे व्यक्ति रामफल को समझा बुझाकर कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।