उत्तर प्रदेश

Shell festival will be organized in Lucknow | लखनऊ में लगेगा शैल उत्सव: 5 राज्यों के मूर्तिकारों की दिखेगी कला; 14 से 21 अक्टूबर तक चलेगा अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर – Lucknow News

अगर आप पत्थर की बनी कलाकृतियों के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शहर में 14 से 21 अक्टूबर के बीच में “शैल-उत्सव ” यानि पत्थर की बनी कलाकृतियों का उत्सव लगने जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से इसका आयोजन होगा। यह शिविर डॉक्टर एपीजे अब्दु

.

पांच राज्यों के मूर्तिकारों की कला दिखेगी इसमें देश के पांच राज्यों के मूर्तिकारों की कला दिखेगी। इसमें यूपी के अलावा दिल्ली, बिहार, राजस्थान और गुजरात शामिल है। शिविर के क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल ने बताया कि 10 समकालीन मूर्तिकार शामिल होंगे।

आठ दिनों तक रहेगा शिविर कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि यह शिविर आठ दिनों तक वास्तुकला संकाय परिसर में चलेगा। शिविर लखनऊ के सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही कला के प्रेमियों के लिए भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा।

सभी कला कृतियां नई होंगी शिविर में बनने वाली सभी कला कृतियां नई होंगी। समकालीन कलाकारों के विचारों का सृजनात्मक रूप होगा। शिविर में कोऑर्डिनेट के रूप में भूपेंद्र कुमार अस्थाना, धीरज यादव, जुवैरिया कमरुद्दीन और शिविर डाक्यूमेंटेशन के लिए रत्नप्रिया व फोटोग्राफर हर्षित हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button