Prayagraj Engineer son of retired inspector commits suicide in Ahmedabad | रिटायर्ड दरोगा के इंजीनियर बेटे ने अहमदाबाद में किया सुसाइड: प्रयागराज में परिजनों में कोहराम, 2 साल पहले बड़े बेटे ने की थी खुदखुशी – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज के मेजा में अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर का शव पंखे से लटका मिला। कंपनी में पहुंचने पर स्टॉफ ने इंजीनियर को कई बार फोन किया। लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर कई घंटे बीत गए, लेकिन वापस कॉल नहीं आई।
.
जिसके बाद स्टॉफ के कुछ लोग इंजीनियर के रूम पर गए। जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो मोहित का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मांडा थाना क्षेत्र के नरवर चौकठा निवासी मोहित सिंह (30) अहमदाबाद गुजरात में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कंपनी न पहुंचने पर कंपनी के स्टाफ द्वारा मोहित को कई बार फोन किया गया। फोन रिसीव नहीं हुआ तो स्टाफ मोहित के कमरे पर गया। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो मोहित पंखे के सहारे रस्सी के फंदे से मृत अवस्था में लटका पड़ा था।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना अहमदाबाद पुलिस ने घर पर सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर पर सूचना पहुंचते ही मां श्यामा देवी तथा पिता रविंद्र सिंह रो-रो कर बदहवास हो गए। आज सुबह शव नरवर चौकठा पहुंचा तो गांव का माहौल गमगीन हो गया।
कनपुर में 2 साल पहले बड़े भाई ने लगाई थी फांसी परिजनों ने बताया कि 2 साल पूर्व मोहित के बड़े भाई जितेंद्र ने कानपुर में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी थी। 2 साल के अंदर दोनों बेटों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं। मृतक दो भाइयों में छोटा तथा अविवाहित था। परिजनों के द्वारा नरवर चौकठा गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।