Ghaziabad Battery stolen five cars few minutes bike bonnets of parked vehicles CCTV | गाजियाबाद में चंद मिनट में पांच कारों की बैटरी चोरी: सुबह 4 बजे बाइक से आये चोर, खड़ी गाड़ियों के बोनट खोले; CCTV में घटना कैद – Ghaziabad News

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शनि चौक पर बाइक पर आए चोरों ने चंद मिनट में पांच कारों की बैटरी चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए।
.
एक कार की बैटरी चोरी करने में कुछ सेकंडों का समय चोरों ने लिया। पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों को तलाशने का प्रयास कर रही है।
थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शनि चौक का एक सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि हेलमेट लगाए एक बाइक पर दो चोर आते हैं।
सड़क पर खड़ी गाड़ी का बोनट खोलते हैं और बैटरी चोरी कर लेते हैं। बाइक सवार इन दोनों चोरों ने कुछ मिनट में ही पांच कारों की बैटरी चोरी कर ली।

इस दौरान एक कार का सायरन भी बजता है लेकिन किसी को पता नहीं चलता। यह घटना शनिवार सुबह 4:00 बजे की है। एक कार का बोनेट खोलकर बैटरी निकालने में चोरों को कुछ सेकंड ही लगते हैं।
इस मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। इस वारदात के खुलासे के लिए कई टीम लगा दी गई है।