उत्तर प्रदेश

meerut news meerut fraud news meerut police today meerut news 2 crore fraud from director of Valentis Cancer Hospital | वेलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर से 2 करोड़ का फ्रॉड: मेरठ में हुआ सौदा, सेकेंड हैंड सिटी स्कैन मशीन बेचने के नाम पर लगाया चूना, पुलिस ने दर्ज की FIR – Meerut News

मेरठ के वेलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर से 2.16 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। सेकेंड हैंड सिटी स्कैन मशीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। SSP के आदेश पर इस मामले में कंपनी के पांच पदाधिकारियों के खिलाफ गंगानगर थाने में धोखाधड़ी

.

वेलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित जैन ने SSP को बताया कि वेलेंटिस कैंसर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का पंजीकृत कार्यालय साइबर सिटी फेस-3, गुरुग्राम में है। शाखा कार्यालय बिजनौर और कैंप कार्यालय गंगानगर डिफेंस कॉलोनी में है। वह इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं। डॉ. अमित जैन को बिजनौर हॉस्पिटल के लिए एक पुरानी सेकेंड हैंड सिटी स्कैन मशीन लेनी थी।

नागपुर की मेडेक्स मेडिकल सिस्टम कंपनी की वेबसाइट पर किया था संपर्क

इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर की मेडेक्स मेडिकल सिस्टम कंपनी की वेबसाइट पर काँटेक्ट किया। ये कंपनी मेडिकल उपकरण खरीदने-बेचने का काम करती है। डॉ. अमित की बात मार्च 2023 में कंपनी के ऑनर अश्विन राउत से हुई। जिसके बाद अश्विन राउत की कंपनी की पदाधिकारी सैफाली राउत, अनिकेत कांबले, कुंदन सिंह, और प्रफुल्ल विजय राउत अप्रैल 2023 में डॉ. अमित के डिफेंस कॉलोनी स्थित मेरठ आवास पर आए।

2.70 करोड़ में तय हुआ मशीन का सौदा

मशीन का 2.70 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ। 8 मई 2023 को एग्रीमेंट कराकर इन लोगों ने मशीन देने की बात तय कर ली। शर्तों के मुताबिक डॉ. अमित को 80 प्रतिशत एडवांस भुगतान करना था। उन्होंने तीन आरटीजीएस के माध्यम से फर्म के खाते में 2.16 करोड़ ट्रांसफर करा दिए। लेकिन पेमेंट होने के बाद से उनको मशीन नहीं दी गई। कंपनी से आश्वासन मिलता रहा कि मशीन हमने डेनमार्क से आयात की है, जल्द ही बिजनौर हॉस्पिटल में पहुंचा दी जाएगी।

फर्जी लैंडिंग बिल भेज दिए कंपनी की तरफ से फर्जी लैंडिंग बिल व कस्टम विभाग के दस्तावेज भेजकर बताया गया कि मार्च 2024 तक मशीन हॉस्पिटल में लगा दी जाएगी। डॉ. अमित ने लैंडिंग बिल के बारे में कस्टम विभाग में जानकारी की तो पता चला कि ये सभी डॉक्यूमेंट फर्जी हैं। जिसके बाद डॉ. अमित की तरफ से SSP को शिकायत की गई। गंगानगर थाने में कंपनी के ऑनर समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button