Policemen conducted public hearing wearing vest and shorts | पुलिसकर्मियों ने बनियान-नेकर पहनकर की जनसुनवाई: हाथरस में थाने में महिलाएं भी थीं मौजूद, अफसरों ने कहा- जांच कर करेंगे कार्रवाई – Hathras News

हाथरस की सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र की अगसोली पुलिस चौकी में दो पुलिसकर्मियों ने सैंडो बनियान और हाफ-नेकर पहन कर ही जनसुनवाई की। इस मौके पर महिलाएं भी मौजूद थी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने भी इस मा
.
हाथरस में सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र की अगसौली पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए हाफ-नेकर और बनियान में ही चौकी कार्यालय परिसर में आ गए। इस मौके पर महिलाएं भी मौजूद थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले की कराई जा रही जांच
इसमें दोनों पुलिसकर्मी हाफ निकर और बनियान पहनकर लोगों की शिकायतों को सुन रहे हैं। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया है और अपने स्तर से जांच करा रहे हैं।