Industry area will get relief from waterlogging | इंडस्ट्री एरिया को मिलेगी जलभराव से निजात: सांसद ने किया नाला निर्माण का निरीक्षण, बोले- मानक के विपरीत न हो काम – Hapur News

हापुड़ में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में जल निकासी के लिए बन रहे नाले के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में सभी मानकों का पूरा ध्य
.
बुधवार सुबह अरुण गोविल धीरखेड़ा पहुंचे और नाले के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, इसलिए नाले पर बनाए जाने वाले स्लैब को मजबूत बनाया जाए, ताकि भारी वाहनों के दबाव से वह खराब न हो। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा और लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
समस्या के समाधान का आश्वासन दिया
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में जलनिकासी की समस्या एक बड़ी परेशानी है। इसलिए इस नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बनने के बाद यहां की नालियों और सड़कों के अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। इससे पहले, सांसद अरुण गोविल ने इस क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक की थी और उनकी समस्याओं को सुना था, साथ ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था।
इस निरीक्षण के दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती, धीरज चुग (सोनू), राजेंद्र पाइप वाल, प्रमोद जिंदल, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, बिजेंद्र पंसारी, सोनू सौरव, टीनू चावला, मीनू तनेजा, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल एसएम, हरीश ग्रोवर और अन्य लोग भी मौजूद थे।