Beaten for not giving two lakhs and bike in dowry | दहेज में दो लाख और बाइक न देने पर पीटा: फतेहपुर में तीन बार तलाक कहकर घर से निकाला, कार्रवाई की मांग – Fatehpur News

फतेहपुर जिले में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को प्रताड़ित करने और फिर तीन तलाक देकर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला मुस्कान ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुरालवाले दो लाख रुपये नकद और एक बाइक की मांग कर रहे
.
मुस्कान ने इस मामले की शिकायत फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की, जिसके बाद पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दहेज की मांग बनी कलह की वजह मुस्कान, जो कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के कोड़ा गांव की रहने वाली है।
बताया कि उसकी शादी 27 जून 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाज से इरफान, निवासी क्योटरा, के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति इरफान, जेठ सद्दाम, सास जन्नतुन, देवर इरशाद और ननद शमा ने दहेज कम लाने को लेकर उसे ताने मारने शुरू कर दिए।
अतिरिक्त दहेज की मांग महिला के अनुसार, 22 जुलाई 2024 को ससुराल वालों ने दो लाख रुपये नकद और एक बाइक की मांग करते हुए कहा कि जब तक दहेज नहीं लाओगी, तब तक घर में रहने नहीं देंगे। जब मुस्कान ने अपने पिता और भाई की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया और कहा कि शादी में जितना दहेज मिला था, वह सब दे दिया गया है, तो पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन बार “तलाक, तलाक, तलाक” कहकर घर से निकाल दिया।
हलाला और दहेज की शर्त मायके पहुंचने के बाद मुस्कान ने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी। उसके पिता ने ससुरालवालों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि अगर दहेज नहीं मिलेगा, तो उनकी बेटी को घर में नहीं रखेंगे। जब मुस्कान ने अपने पति इरफान से फिर बात की, तो उसने कहा कि पहले हलाला कराओ, और उसके बाद दो लाख रुपये नकद और बाइक लेकर आओ, तभी वह उसे वापस घर में रखेगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति इरफान समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
न्याय की उम्मीद में पीड़िता मुस्कान ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अब वह अपने हक के लिए संघर्ष कर रही है। समाज में बढ़ते तीन तलाक और दहेज प्रथा के मामलों पर यह घटना एक और उदाहरण है, जो महिलाओं की स्थिति को उजागर करती है।