Fake resolution of complaints on CM portal | सीएम पोर्टल की शिकायतों का फर्जी निस्तारण: शिकायत थी पांच स्ट्रीट लाइट खराब होने की, एक लाइट ठीक कर रिपोर्ट लगा लगा दी ऑल ओके – Agra News

गढ़ी भदौरिया में निरीक्षण करतीं मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर होने वाली शिकायतों का फर्जी निस्तारण हो रहा है। शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निरीक्षण में इसकी पोल खुली। गढ़ी भदौरिया में हाईमास्ट खराब होने की शिकायत की गई थी। मंडलायुक्त ने मौके पर जाकर देखा तो हाईमास्ट पर लगी पांच
.
गढ़ी भदौरिया में निरीक्षण करतीं मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी।
उन्होंने नगर निगम के विद्युत, यांत्रिक विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया है। इसी क्षेत्र में एक टूटी हुई पुलिया की भी शिकायत की गई थी। इसे भी ठीक दिखाकर शिकायत निस्तारित दिखा दी। इस पर भी मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय सुपरवाइजर को चेतावनी जारी करने का आदेश दिया। इस दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव भी मंडलायुक्त के साथ थे।