उत्तर प्रदेश

Varanasi News Boats will run in Ganga from today, ban ends | गंगा में आज से चलेंगे बजड़े, प्रतिबंध समाप्त: मंगलवार से चलेगी नाव, शाम 6 बजे के बाद नहीं होगा संचालन – Varanasi News

वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है। ऐसे में अगस्त माह में बंद हुआ नौकाओं का संचालन अब धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इसी क्रम में जल पुलिस ने सोमवार से बजड़ों पर लगी रोक हटा ली है। यह रोक सख्त नियमों के साथ हटाई गई है। किसी भी बजड़े का संचालन सुबह

.

जल पुलिस थाना प्रभारी मिथिलेश यादव के अनुसार मंगलवार से बड़ी और बुधवार से छोटी नाव भी गंगा में चल सकेगी। नाविकों से बात कर उन्हें नियम बता दिए गए हैं। इसके अलावा सभी नावों पर क्षमता से आधी सवारी ही बैठाई जाएगी।

नाविकों के दल ने की थी मुलाकात दशाश्वमेध घाट पर स्थित जल पुलिस थाने में थाना प्रभारी मिथिलेश यादव से नाविकों ने मुलाकात कर बढ़ का पानी उतरने पर नौका संचालन की अनुमति के लिए बात की थी। इसपर जल पुलिस थाना प्रभारी ने अपनी सहमति जताई है। ऐसे में आज से नौका में बजड़ों के संचालन की शुरुआत हो गई। ये बजड़े सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही संचालित होंगे।

मंगलवार और बुधवार से चलने लगेंगी नौकाएं मिथिलेश यादव ने बताया- गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है। ऐसे में मंगलवार से बड़ी नौकाए और बुधवार से छोटी नौकाएं गंगा में चलना शुरू हो जाएंगी। सभी को नियम की जानकारी दे दी गई। सुरक्षा के लिए जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी की नौकाएं दिन भर पेट्रोलिंग मोड में रहेंगी। इसके अलावा शाम में ड्रेगन लाइट के साथ जल पुलिस शाम में नौका संचालन करने वालों पर निगाह रखेगी और सख्त कार्रवाई करेगी।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया- सभी नावों पर सेफ्टी किट और जैकेट अनिवार्य होगा। कोई भी यात्री बिना सेफ्टी जैकेट के नाव पर नहीं बैठेगा। इसके अलावा सभी को यह बता दिया गया है कि अभी भी गंगा में पानी अधिक और तेज बहाव का है। ऐसे में क्षमता से आधी सवारियां ही नाविक बैठाएंगे।

नाविकों का परिचय पत्र जरूरी मां गंगा निषाद राज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने बताया- अक्सर पर्यटकों से अभद्रता की बता सामने आती है। जिसमें मांझी समुदाय को बदनाम किया जाता है। ऐसे में कल हुई बैठक में हमने यह निर्णय किया है कि जो भी नाविक हैं उनका परिचय पत्र बनाया जाएगा। जिससे उनकी पहचान हो सके।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button