Man dies after being hit by train | ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: नजीबाबाद रेल लाइन पर हुआ हादसा, ट्रैक पार कर रहा था – Amroha News

अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में नजीबाबाद रेल लाइन पर गांव सकरथली के निकट एक युवक की नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना और जीआरपी की टीम भी आ गई। जहा
.
रेलवे लाइन पार कर रहा था
यह घटना गजरौला कोतवाली में नजीबाबाद रेल लाइन पर गांव सकरथली के पास की है। रविवार को गांव सलेमपुर निवासी दयानंद (40) पुत्र समरपाल किसी काम से गांव सकरथली जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब युवक गांव से निकलकर रेलवे लाइन को पार कर रहा था, उसी दौरान गजरौला से नजीबाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन आ गई। जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
लोग दौड़े, लेकिन बचा नहीं सके
हादसा होता देख लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से युवक के शव के चिथड़े उड़ चुके थे और युवक की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गई। उधर मौके पर जीआरपी और गजरौला थाना पुलिस भी आ गई। फिलहाल मृतक के शव का गजरौला पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम को भेज दिया है।