उत्तर प्रदेश
Two youths arrested with fake currency in Rampur | रामपुर में फेक करेंसी के साथ दो युवक गिरफ्तार: 100-100 रुपए के 19 फर्जी नोट बरामद, रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे दोनों – Rampur News

रामपुर में फेक करेंसी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी, आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 100-100 रुपए के 19 फर्जी नोट बरामद किए हैं।
.
रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो संदिग्ध घूम रहे थे। शक होने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों को तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 19 नकली नोट बरामद हुए।
जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर अपने नाम मुस्तकीम पुत्र रईस और मोहम्मद शारिक पुत्र तौफीक निवासी फरीदपुर, जिला बरेली बताया। दोनों के खिलाफ फेक करेंसी रखने के तहत धारा 179, 180 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों पहले भी इसी प्रकार का अपराध कर चुके है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।