Ward boy beaten up in Ghaziabad hospital | गाजियाबाद के हॉस्पिटल में वार्ड बॉय को पीटा: पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने भेजा था, ब्लड सैंपल लेने के दौरान भड़का युवक – Ghaziabad News

सरकारी हॉस्पिटल में मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस ने आशुतोष गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद में मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में लाए गए एक व्यक्ति ने मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी की। उसने स्टाफ नर्स को थप्पड़ मारने का प्रयास किया और वार्डबॉय से मारपीट की। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर
.
कविनगर थाना पुलिस ने नेहरूनगर निवासी आशुतोष गर्ग को 8 सितंबर की रात सवा 10 बजे मेडिकल परीक्षण के लिए संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में भेजा। स्टाफ नर्स पूजा के अनुसार- आशुतोष शराब के नशे में धुत था। उसने ब्लड सैंपल लेने के दौरान स्टाफ से अभद्रता करनी शुरू कर दी। मुझे थप्पड़ मारने का प्रयास किया, मैं पीछे हट गई। आरोपी ने वार्ड बॉय जयत्री और राहुल के साथ मारपीट की। वहां मौजूद डॉक्टर और फार्मासिस्ट से भी गाली-गलौज की गई। इससे वार्ड में अव्यवस्था फैल गई।
स्टाफ नर्स पूजा ने इस संबंध में थाना मधुबन बापूधाम में आरोपी आशुतोष गर्ग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा-121, 132 और 352 के तहत सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आशुतोष गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।