A young man committed suicide by hanging himself in Mathura | मथुरा में युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड: पत्नी से चल रहा था विवाद, कई दिन से थी मायके में; सास ने हत्या का लगाया आरोप – Mathura News

मथुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.
थाना जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत नगला चिरंजी में एक युवक ठाकुर सिंह ( 28) ने गृह क्लेश के चलते अपने कमरे में लगे पंखे पर दुपट्टा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना पर यमुनापार पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवक के पिता चंद्रपाल ने बताया कि वह पशुओं के लिए चारा डालकर उसके कमरे की तरफ गया था। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है। उन्होंने आवाज लगाई तो अंदर से कोई भी आवाज नहीं आ रही थी। जब अंदर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
चंद्रपाल का कहना है कि बेटे के ससुराल पक्ष से झगड़ा चल रहा है। उनकी पुत्रवधू ने मुकदमा भी डाल रखा है। उनका कहना है कि उनकी पुत्रवधू बेटे से तलाक मांग रही थी। बेटे के फांसी लगाने से पहले ससुराल पक्ष के लोग उनके घर आए थे। इस दौरान बेटे और उनके बीच झगड़ा भी हुआ है। कुछ समय बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पाकर मृतक युवक की पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंची। युवक की सास ने दामाद को मार देने का आरोप लगाया है। यमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया गया कि नगला चिरंजीवी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।