Three people died in a road accident in Ghaziabad | गाजियाबाद में सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत: तेज रफ्तार कार ने ईरिक्शा में टक्कर मारी, अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को उड़ाया – Ghaziabad News

गाजियाबाद में गुरुवार देर रात सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची सिहानी गेट थाने की पुलिस।
गाजियाबाद में गुरुवार रात दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार होंडा अमेज कार ने ईरिक्शा में टक्कर मार दी। ईरिक्शा में सवार दो सवारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरे हादसे
.
ये हादसा सिहानी गेट थाना क्षेत्र क्षेत्र में अंबेडकर रोड पर बस अड्डे से चौधरी मोड़ जाने वाली लेन पर हल्दीराम रेस्टोरेंट के सामने हुआ। काले रंग की होंडा अमेज कार तेज रफ्तार में पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ की तरफ जा रही थी। कार के आगे ईरिक्शा चल रहा था। कार ने ईरिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में ईरिक्शा चालक रिंकू कुमार और सवारी सोनू की मौत हो गई। सोनू घायल हो गया। उसे गाजियाबाद के MMG हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य हादसा लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुआ। एक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर सूर्यनगर होते हुए अपने घर जा रहा था। रंगोली तिराहा के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शांति गोपाल अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान रामचंद्र निवासी नंदनगरी दिल्ली के रूप में हुई।