29 centers have been set up for constable recruitment exam in Bareilly | बरेली में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाए: 23 अगस्त से 5 दिन दो पालियों में होगी परीक्षा, रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों का किराया फ्री – Bareilly News
परीक्षा की जानकारी देते डीएम रविंद्र कुमार, भर्ती बोर्ड के प्रेक्षक आकाश तोमर व एसएसपी अनुराग आर्य।
यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। बरेली में 23, 24, 25 तथा 30, 31 अगस्त को परीक्षा होनी है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर ली
.
लिखित परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाए
29 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा होनी है। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों को एसएसपी अनुराग आर्य व डीएम रविंद्र कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी। यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ट्रैफिक शिवराज ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।
कमांडेंट आकाश तोमर भर्ती बोर्ड के प्रेक्षक
भर्ती बोर्ड़ के प्रेक्षक आकाश तोमर कमांडेंट पीएसी ने भीा तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन व बस स्टाफ से केन्द्रों तक परीक्षार्थिय़ों के पहुंचने में कोई व्यवधान ना हो तथा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों के पास रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बरेली में हर रोज एक पाली में 13 हजाार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
आखिरी के दो दिन बरेली में बड़ा उर्स
बरेली में 30 व 31 अगस्त आला हजरत उर्स के कार्यक्रम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता रहेगी। इस उर्स में कई लाख जायरीनों के पहुंचने का अनुमान है। जहां बरेली शहर व सीबीगंज के मथुरापुर में उर्स के कार्यक्रम होंगे।
रोडवेज में अभ्यर्थियों का किराया फ्री
यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है। मुफ्त यात्रा के लिए अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड की एक छाया प्रति रोडवेज बस के परिचालक को देनी होगी। जहां अभ्यर्थी आने व जाने का लाभ उठा सकेंगे।