उत्तर प्रदेश

Judge took charge in the tribunal | दुर्घटना दावा अधिकरण में न्यायाधीश ने ग्रहण किया कार्यभार: 11 बीमा कंपनी के मंडलीय स्तर के अधिकारी 7 दिसंबर की प्री मीटिंग में किए गए तलब – Jaunpur News

अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर जौनपुर आए अपर जिला जज मनोज कुमार अग्रवाल ने शनिवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने दुर्घटना मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में परिवार के मुखिया की मृत्यु

.

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री-मीटिंग्स की तिथियां 4 दिसंबर, 7 दिसंबर, और 11 दिसंबर तय की गई हैं। विशेष रूप से 7 दिसंबर की बैठक में प्रमुख बीमा कंपनियों के मंडलीय अधिकारियों को न्यायालय ने तलब किया है, जिसमें न्यू इंडिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी, इफको टोकियो, ओरिएंटल, और टाटा एआईजी समेत 11 कंपनियां शामिल होंगी। वार्ता के माध्यम से अधिकतम मुकदमों के निस्तारण की योजना बनाई गई है।

कार्यभार ग्रहण के अवसर पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण और बुके देकर जज मनोज कुमार अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने त्वरित न्याय और पीड़ितों को अधिकतम क्षतिपूर्ति दिलाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

जज मनोज कुमार अग्रवाल का न्यायिक सफर सीतापुर निवासी मनोज कुमार अग्रवाल ने पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण कर 24 मई 2001 को लखीमपुर खीरी में सिविल जज के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। वे 2009 में सीजेएम कानपुर नगर रहे। इसके बाद, 2013 में जौनपुर के दीवानी न्यायालय में सिविल जज सीनियर डिवीजन के रूप में सेवाएं दीं।

2013 के अंत में मुरादाबाद में अपर जिला जज बने और स्थानांतरण से पहले अलीगढ़ में प्रधान न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। इस अवसर पर अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, राना प्रताप सिंह, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, अरविंद अग्रहरि, और सोभनाथ यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button