उत्तर प्रदेश

75 people including the Speaker of the Legislative Assembly donated their skin | विधानसभा अध्यक्ष समेत 75 लोगों ने किया स्किन डोनेट: प्रदेश के पहले ‘स्किन बैंक’ को कानपुर में स्थापित करने की मुहिम को मिली मजबूती – Kanpur News

त्वचा दान की संकल्प लेते विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व अन्य

प्रदेश के पहले ‘स्किन बैंक’ को कानपुर में स्थापित करने का प्रयास कर रहे युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से शनिवार को कानपुर मेडिकल कॉलेज में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, 7 मंगलामुखी समेत 75 लोगों ने त्वचा दान की शपथ लेकर स्किन बैंक की मुहिम को मजबूत क

.

कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते विधानसभा अध्यक्ष

स्किन बैंक बनना गौरव की बात

युग दधीचि देहदान संस्थान के संस्थापक मनोज सेंगर, माधवी सेंगर के नेतृत्व में आज 75 लोगों ने जीएसवीएम कालेज के एलटी–1 ऑडिटोरियम में त्वचा दान की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ कै. जगतवीर सिंह द्रोण के उद्‌बोधन के साथ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने त्वचा दान शपथ दिलाते हुए कहा कि कानपुर में स्किन बैंक बनना गौरव की बात है और उनकी ओर से इस मुहिम में पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा।

ऑडिटोरियम में मौजूद मेडिकल छात्र-छात्राएं

ऑडिटोरियम में मौजूद मेडिकल छात्र-छात्राएं

7 मंगलामुखी ने ली शपथ

युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से कि गई इस पहल की सराहना करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस नेक काम में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आज वह भी त्वचा दान करेंगें। कार्यक्रम में मंगलामुखी मन्नत मां के नेतृत्व में 7 मंगलामुखी ने त्वचा दान का संकल्प लिया।

45 मिनट में पूरी होती प्रक्रिया

संस्थापक मनोज सेंगर ने बताया कि जिस तरह से नेत्रदान किया जाता है, उसी तरह से त्वचा दान भी एक सामान्य प्रक्रिया के साथ किया जाता है। लोगों को त्वचा दान के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया था। जिसमें मृत्यु के बाद लगभग 45 मिनट में यह प्रक्रिया पूरी कराई जाती है।

आयोजन में यह लोग हुए शामिल

आयोजन के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला, लेफ्टिनेंट कर्नल डा. प्रभा अवस्थी, असि. कमिश्नर आयुषी दीक्षित शर्मा, नन्दिता मिश्रा, छाया गुप्ता, कमलेश, पं. शेष नारायण त्रिवेदी, एनाटमी प्रमुख डा. प्रमोद कुमार, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मदन लाल भाटिया मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button