Municipal workers protested and raised slogans in Hathras | हाथरस में नगर पालिका कर्मियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी: हाथ में काली पट्टी बांधकर किया काम, पुरानी पेंशन समेत कई मांगें – Hathras News

स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर नगर पालिका परिषद, हाथरस के कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य किया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में जोरदार प्रदर्श
.
यह हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगे-
-पुरानी पेंशन योजना की बहाली।
-अकेंद्रीकृत सेवा नियमावली का शीघ्र प्रख्यापन।
-अकेंद्रीकृत सेवा के रिक्त पदों को बढ़ाने और भरने की प्रक्रिया शुरू करना।
-मृत संविदा सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को मृतक आश्रित योजना का लाभ देना।
पहला चरण, आंदोलन और तेज होगा प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यह आंदोलन का केवल पहला चरण है। यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कर्मचारियों ने साफ कहा कि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को राज्य स्तर पर ले जाया जाएगा। इस प्रदर्शन ने प्रशासन के सामने कर्मचारियों की नाराजगी को स्पष्ट कर दिया है।
इस प्रदर्शन में नगर पालिका हाथरस शाखा के महासंघ अध्यक्ष राजू सिंह, महामंत्री राजन सिंह, विजय स्वर्णकार, छोटालाल मिस्त्री, राजेश सिंह परिहार, गोपाल चतुर्वेदी, विद्यासागर विकल, संजय अग्रवाल, परवीन, रजिया, शिवकुमार भारद्वाज, पप्पू, सोनिया सिंह, रचना पाठक, लालाराम, शमसुद्दीन, और आशीष अस्थाना समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।