The Sabarmati Report tells the truth about Godhra | गोधरा के सच को बताती है द साबरमती रिपोर्ट: सीतापुर में फिल्म देखकर सांसद और राज्यमंत्री ने मेकर्स को सराहा – Sitapur News

सीतापुर में सांसद और जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी।
सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद सीतापुर में सांसद अशोक रावत और बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने नेतृत्व में पार्टी के जिला पदाधिकारीयों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म स्थानीय सिनेमा हॉल में देखी। इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अशोक रावत सहित जिला
.
अयोध्या से चली भक्तों की एक ट्रेन के साथ आतंक समर्थकों द्वारा किस तरह से बर्बरता की गई थी उसका सजीव प्रसारण इस फिल्म में हुआ है। इसके साथ ही इस फिल्म में एक चीज और दिखाई गई है कि कैसे सकारात्मक और सत्य सनातन धर्म पर चलने वालों ने अपने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दी है।
इस फिल्म को देखने के बाद एक बात स्पष्ट हो गई कि गोधरा की घटना के बाद कितने सत्य देश से छुपाए गए थे इस फिल्म को देखने के बाद सनातन धर्म के अनुयायियों को यह पता चलेगा कि आतंक समर्थक हमारे लिए कैसा रवैया रखते हैं कैसे हिंदुओं के स्वाभिमान को छुपाने के लिए एक मिशनरी हमेशा कार्य करती है।
सीतापुर में सांसद और जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी।
युवा वर्ग को जरूर देखनी चाहिए फिल्म जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने का मुझे जितना गर्व था इस फिल्म को देखने के बाद वह गर्व स्वाभिमान में परिवर्तित होकर इतना बढ़ गया है जिसका कोई अंकन नहीं हो सकता। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को अवश्य देखनी चाहिए और खास कर उन लोगों को देखनी चाहिए, जिनको झूठे इंजेक्शन रूपी साजिश के माध्यम से फर्जी भाईचारे की क्लासेस दी जा रही हैं।

सीतापुर में सांसद और जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी।
कंटेट की सराहना की मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने फिल्म के निर्देशक निर्माता और सभी कलाकारों के कार्य की प्रशंसा की और बदलते बॉलीवुड को भी सराहित किया। गोधरा पर बनी फिल्म से सभी को कटु इतिहास से सत्य से परिचित होने की बात कही। इस अवसर पर नगर विकास राज्य मंत्री सदर विधायक राकेश राठौर गुरु ने फिल्म के कंटेंट की सराहना की। सिधौली विधायक मनीष रावत ने भी फिल्म की पटकथा और उसके संदेश को सीख लेने वाला बताया एवं सत्य उजागर करने के लिए फिल्म निर्माताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने भी फिल्म की सराहना की।