Accident of three vehicles in Mau | मऊ में तीन वाहनों का एक्सीडेंट: बोलेरो ने दो गाड़ी में मारी टक्कर, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा, CMO ऑफिस में चलाता है गाड़ी – Mau News

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
मऊ में शुक्रवार की देर शाम को अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने कई गाड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद नशे की हालत में गाड़ी से बाहर निकलते ही ड्राइवर को लोगों ने घेर लिया। इसी बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई।
.
पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहादतपुरा स्थित पशु अस्पताल के ठीक सामने का है। यहां पर शुक्रवार की देर शाम लगभग 9 बजे आजमगढ़ तिराहा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो चालक ने पहले तो मैजिक को पीछे से टक्कर मारी फिर वरना में जा टकराई। इसके बाद एक्सीडेंट की आवाज सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए।
इधर लोगों ने देखा कि बोलेरो चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। जैसे ही यह बात अन्य लोगों को पता चला तो उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर को घेर लिया। इसी बीच वहां स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और उन्होंने एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी और उसके ड्राइवर को कोतवाली भेज दिया। इस एक्सीडेंट में दो गाड़ियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।
हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।
सीएमओ ऑफिस में करता है काम इस मामले में बोलेरो चालक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मैं सीएमओ आफिस में काम करता हूं। यह मेरी गाड़ी है जो सीएमओ ऑफिस में सम्बद्ध है। इस गाड़ी में आरबीएसके की टीम चलती है और यह गाड़ी सिर्फ सीएमओ ऑफिस के लिए चलती है। उन्होंने बताया कि यहां से गुजरते समय अचानक आगे वाली गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया, जिससे यह टक्कर हो गया।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।