उत्तर प्रदेश

International Taekwondo player Neeraj received Desh Ratna award | इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी नीरज शर्मा को मिला देश रत्न सम्मान: बाराबंकी में चार वर्षों से छात्रों को दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण – Nawabganj News

नीरज शर्मा को देश रत्न सम्मान देते अभिनेता शाहबाज खान।

बाराबंकी जिले में इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी नीरज शर्मा को एक बार फिर दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘देश रत्न सम्मान’ अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान नीरज शर्मा को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता शाहबाज खान द्वारा प्रदान किया गया।

.

सतरिख क्षेत्र के मरखापुर निवासी नीरज शर्मा पिछले 12 वर्षों से ताइक्वांडो के क्षेत्र से जुड़ें हुए हैं और इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। नीरज शर्मा का कहना है कि उन्होंने ताइक्वांडो की ट्रेनिंग आयरन वर्ल्ड अकादमी, दिल्ली में तीन महीने तक प्रशिक्षक अजय दयाल से ली थी। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से ताइक्वांडो में अपनी सफलता की राह बनाई।

दस हजार से अधिक छात्रों को दी शिक्षा

वर्तमान में नीरज शर्मा लगभग चार वर्षों से छात्रों को निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण दे रहे हैं और अब तक 10,000 से अधिक छात्रों को ताइक्वांडो की शिक्षा दी है। उनका मानना है कि हर स्कूल और कॉलेज में सेल्फ डिफेंस को अनिवार्य किया जाना चाहिए, ताकि छात्र अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।

स्कूलों में बच्चों को सिखाया सेल्फ डिफेंस

नीरज शर्मा ने कई स्कूलों में जाकर ताइक्वांडो के माध्यम से बच्चों को आत्मरक्षा की तकनीक सिखाई है। उन्होंने मिशन शक्ति कार्यक्रम में भी भाग लिया और बच्चों को यह बताया कि अगर कोई व्यक्ति पीछे से गर्दन पकड़ ले तो किस तरह से उसे छुड़ाया जा सकता है, या यदि दोनों हाथ पकड़ लिए जाएं तो कैसे बच सकते हैं। इसके अलावा, नीरज ने चाकू से हमले की स्थिति में बचाव की तकनीक भी छात्रों को सिखाई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button