उत्तर प्रदेश

Friday prayers concluded peacefully at Shahi Mosque | शाही मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न: शांतिभंग के खतरे में सपा सांसद के पिता समेत 32 लोग पाबंद, 1600 पुलिस जवान तैनात – Sambhal News

संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क समेत कुल 32 लोगों को शांतिभंग के खतरे में पाबंद कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत ममलूकुर्रहमान बर्क को 10 लाख रुपए के मुचलके से पाबंद किया गया, जबकि अन्य 31 लोगों को पा

.

जुमे की नमाज के बाद पुलिस की कड़ी कार्रवाई

मस्जिद का सर्वे होने के बाद यह पहली बार था जब शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा हुई। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्रोनों के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी की, और 1600 पुलिस जवानों को तैनात किया था। वहीं, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही थी।

सपा सांसद के पिता पर गंभीर आरोप

संभल के थाना नखासा पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि ममलूकुर्रहमान बर्क राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी कर सकते हैं, जिससे क्षेत्र में अशांति फैलने की संभावना है। इसके बाद, उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने ममलूकुर्रहमान बर्क को 10 लाख के मुचलके से पाबंद किया। जुमे की नमाज अदा करने के लिए वह शाही जामा मस्जिद पहुंचे थे।

एसपी कृष्ण बिश्नोई का बयान

एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुरादाबाद और बरेली रेंज की पुलिस भी तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पाबंद किया गया है जिनसे शांति भंग होने का खतरा था। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और अगर किसी ने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button