उत्तर प्रदेश

Maintenance work at Northeast Railway stations,Trains running from Lucknow’s Gomti Nagar and Charbagh affected, passengers will have a big impact. | पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर मेंटेनेंस का काम: लखनऊ के गोमतीनगर और चारबाग से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों पर पड़ेगा बड़ा असर – Lucknow News

पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके कारण लखनऊ से संचालित होने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो गई हैं। चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते 18 गाड़ियों का

.

लखनऊ से चलने वाली ये ट्रेन प्रभावित

  • गोमती नगर से 18 नवम्बर को चलने वाली 05741 गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • लखनऊ जं. से 19 नवम्बर को चलने वाली 15024 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर,भटनी एवं भाटपार रानी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • गोमती नगर से 19 नवम्बर को चलने वाली 05737 गोमती नगर-कटिहार विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।

कृषक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन चौरी चौरा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी

  • 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का 18 नवम्बर
  • 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर
  • 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का 18 नवम्बर
  • 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर
  • 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर
  • 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का 18 नवम्बर
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर
  • 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button