Fake fertilizer exposed in Mainpuri | मैनपुरी में नकली खाद का खुलासा: तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम ने की छापेमारी, माफिया हुए फरार – Mainpuri News

मैनपुरी में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसान जहां सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नकली खाद माफिया सक्रिय हो गए हैं, जो किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं। इन माफियाओं ने असली खाद की बोरियों में नकली खाद भरकर रातों-रात आपूर्ति कर
.
ताजा मामला किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा स्थित अधबने फायर स्टेशन का है, जहां तहसीलदार और कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली खाद का बड़ा जखीरा बरामद किया। सूचना मिलने पर एडीओ कृषि नरेंद्र राठौर ने तहसीलदार और पुलिस को साथ लेकर फायर स्टेशन पर छापा मारा। वहां एक कमरे में 109 बोरी नकली डीएपी खाद मिली, जिसे किसी अन्य खाद ब्रांड की खाली बोरियों में भरकर तैयार किया गया था।
माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का एक्शन
तहसीलदार घासीराम ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस के साथ फायर स्टेशन में छापेमारी की और मौके से एक पिकअप और लोडर में लदी नकली खाद को जब्त किया। हालांकि, माफिया तत्व मौके से भागने में सफल हो गए। लेकिन पुलिस ने पिकअप और उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
घटनास्थल से खाली बोरियां और नकली खाद की बरामदगी से साफ हो गया कि खाद माफिया किसानों को ठगने के लिए पूरी तैयारी से काम कर रहे थे। तहसीलदार ने कहा कि खाद को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है और सुबह कृषि विभाग के अधिकारी मामले की जांच करेंगे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

डीएपी खाद की किल्लत बनी समस्या
किसान जहां डीएपी खाद के लिए परेशान हैं, वहीं नकली खाद के कारोबार से जुड़े माफिया इन्हीं परिस्थितियों का फायदा उठाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और नकली खाद बेचने वाले माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।