उत्तर प्रदेश

Student gang raped in Agra | आगरा में छात्रा से गैंगरेप: कैफे में बुलाकर तीन दोस्तों ने की जबरदस्ती, आपत्तिजनक वीडियो भी किया वायरल – Agra News

आगरा के सदर बाजार स्थित कैफे में युवती को बुलाकर युवक उसे अपने दोस्तों के साथ जबरन ले गया। उसके साथ गैंगरेप किया। उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करके रकम मांगी। रुपए देने से मना करने पर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस ने तीन आरो

.

मामला सदर थाना क्षेत्र का है। युवती 11 नवंबर को कालेज जा रही थी। रास्ते में नगला जस्सा, सदर का यशपाल युवती को अपने मित्रों अरुण और प्रवीन के साथ मिला। उसे बातों के जाल में फंसा लिया। उसे सौदागर लाइन स्थित कैफे एग्जल में लेकर गए। वहां पर तीनों ने युवती से रेप किया।

आरोप है कि युवती की आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद यशपाल ने युवती से एक हजार रुपए मांगे। युवती के मना करने पर आरोपी ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो की जानकारी होने पर परिजनों ने युवती से बात की तो उसने गैंगरेप होने की जानकारी दी।

पिता ने दर्ज कराया मुकदमा पीड़िता के पिता ने 14 नवंबर को सदर थाने में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पिता ने बताया कि घटना के बाद से बेटी दहशत में थी। कई बार उसे लगा कि वह आत्महत्या कर ले, परिजनों के हिम्मत देने पर वह सामान्य हुई। इंस्पेक्टर सदर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता ने घटना एक होटल में कारित होना बताया था।

घंटे के हिसाब से दिए जाते हैं केबिन पुलिस की छानबीन में पता चला कि सौदागर लाइन स्थित एक्जल कैफे में घटना हुई है। वहां के सीसीटीवी चेक किए तो खराब थे। कैफे में केबिन बने हुए हैं, जिन्हें घंटों के हिसाब से दिया जाता है। संचालक को नोटिस दिया गया है। आरोपी यशपाल, प्रवीन और अरुण को रविवार गिरफ्तार कर लिया है। यशपाल युवती को पहले से जानता था। पुलिस सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।

होटल, स्टे होम के बाद अब कैफे में रेप की घटना ताजनगरी में अभी तक होटल और स्टे होम गलत काम के लिए बदनाम थे। अब कैफे में इस तरह की घटना सामने आयी है। कैफे में घंटों के हिसाब से केबिन देने के मामले पहले भी सामने आए हैं। जहां पर युवक अपनी महिला मित्रों को लेकर आया करते हैं। संजय प्लेस में इस तरह के कैफे पर पूर्व में पुलिस छापा मारने की कार्रवाई कर चुकी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button