उत्तर प्रदेश

In Etah, youths pelted stones at Dial-112 | एटा में युवकों ने डायल-112 पर किया पथराव: टूटा शीशा, झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस – Etah News

एटा के राजा का रामपुर कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी जाटवान में एक ही परिवार के दो पक्षों में देर रात्रि आपस में शराब के नशे में विवाद हो गया। एक पक्ष द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई। विवाद की सूचना मिलने पर पर डायल 112 मौके पर पहुंची। जहां वह मामला शांत कर

.

पत्थरों के लगने से गाड़ी का इंडीकेटर और शीशा टूट गया। आनन-फानन सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं आरोपी शराबी मौके से फरार हो गए।

मामले पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्याबती के नाम से डायल 112 पर झगड़े की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना पर पीआरवी 6252 मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने लगी। तभी घर से निकलकर जितेंद्र नाम का युवक जो कि शराब का आदी है। गाड़ी पर पत्थर मार कर मौके से फरार हो गया। जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button