उत्तर प्रदेश

Hapur Bar election begins | हापुड़ बार का चुनाव शुरू: 15 पदों पर 30 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, 1176 मतदाता शामिल – Hapur News

हापुड़ में बार एसोसिएशन की 2024-25 कार्यकारिणी के लिए बुधवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। कुल 1047 मतदाता 15 पदों के लिए खड़े 30 प्रत्याशियों को वोट देंगे। इससे पहले मंगलवार को 129 टेंडर वोट डाले गए थे।

.

प्रत्याशी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे

बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी में कुल 21 पद हैं। जिनमें से कनिष्ठ सदस्य के 6 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। अब 15 पदों के लिए 30 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है। चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी और सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि कुल 1176 मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे। बुधवार का मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।

सुबह से ही अधिवक्ताओं की भीड़ जुटी हुई थी। जहां हर कोई अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगता दिखा। इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। परिणाम गुरुवार को आएंगे, सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। नतीजे घोषित होने तक जारी रहेगी। प्रत्याशी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button