meerut news meerut traffic police meerut traffic plan meerut police Mall road will remain one way in Meerut today | मेरठ में आज माल रोड रहेगी वनवे: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की गाइड लाइन, कमिश्नरी आवास चौराहे से माल रोड पर नहीं जाएंगे वाहन, जीरो माइल से होते हुए जाना होगा – Meerut News

मेरठ में रविवार को भैया दूज पर माल रोड वनवे रहेगी। कमिश्नरी आवास चौराहे से रुड़की रोड टैंक चौराहे तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक वाहन माल रोड से नहीं जाने दिए जाएंगे। ये सभी वाहन जीरो माईल चौराहा होते हुए जाएंगे। टैंक चौराहे से वाहनों को कमिश्नरी आवास
.
टीआई विनय कुमार शाही ने बताया कि भैया दूज पर वाहनों की भीड़ रहती है। माल रोड पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इससे जाम तो लगता ही है साथ ही यहां रोड पर डिवाइडर नहीं होने के कारण हादसों की संभावना भी रहती है। ऐसे में रविवार सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक माल रोड पर सभी तरह के वाहनों को कमिश्नरी आवास चौराहे से टैंक चौराहे तक बाऊंड्री रोड होते हुए जाना होगा। यहां से इन वाहनों को जीरो माईल चौराहे से होते हुए टैंक चौराहे की तरफ जाना पड़ेगा। इसी तरह से गंगानगर की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें रुड़की रोड पर जाना है, वे भी बाऊंड्री रोड से होते हुए जीरो माइल से जाएंगे। रुड़की रोड टैंक चौराहे से वाहन पहले की तरह ही कमिश्नरी आवास चौराहे की तरफ से निकलेंगे। उनको लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रयोग सफल हुआ आगे भी माल रोड पर लागू होगा वनवे प्लान
माल रोड पर अगर वनवे व्यवस्था का प्रयोग सफल रहा तो ट्रैफिक पुलिस आगे भी माल रोड पर वनवे व्यवस्था लागू करेगी। माल रोड शहर की व्यस्त रोड में आती है। यहां पर वाहनों की संख्या काफी रहती है। सड़क के बीच में डिवाइडर नहीं है। ऐसे में पुलिस यह देखेगी कि कहीं माल रोड वनवे करने के बाद लालकुर्ती या जीरो माइल पर तो जाम नहीं लग रहा है।