Family members create ruckus and scuffle in the hospital after the death of a teenager Varanasi father said – took 40 thousand rupees in ICU and declared him dead, accused Shubham Hospital of negligence | हॉस्पिटल में किशोरी की मोत पर परिजनों का हंगामा-हाथापाई: पिता बोले-ICU में 40 हजार लेकर मृत बताया, शुभम हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप – Varanasi News

वाराणसी में 17 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद शुभम हॉस्पिटल पर जुटी भीड़।
वाराणसी में शनिवार रात शुभम हॉस्पिटल में एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन इलाज के बाद भी राहत नहीं मिलने पर अस्पताल ने बीमार को आईसीयू में भर्ती कर दिया, बिल थमाकर कुछ घंटे बाद मृत घोषित कर दिया।
.
बेटी की मौत की सूचना पाकर परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से नाराजगी जताई। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच काफी कहासुनी हो गई।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया। परिजनों ने देर रात पुलिस को लिखित तहरीर देकर अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद परिजनों ने शव का पंचनामा भरवाया।
मकबूल आलम रोड स्थित शुभम हॉस्पिटल के गेट बाहर हंगामा करते परिजन।
जैतपुरा थाना क्षेत्र के कोनिया विजय नगर निवासी अरविंद कुमार गुप्ता की 17 वर्षीय बेटी पुष्पांजलि गुप्ता को तीन दिन पहले बुखार आया था। मकबूल आलम रोड स्थित शुभम हॉस्पिटल में लेकर आए और दिन भर भर्ती करने के बाद ठीक होने पर घर ले गए।
घर पर भी उसका बुखार चढ़ता उतरता रहा, जिस पर चिकित्सकों ने दवा देकर कई जांच लिख दीं। इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार शाम पिता फिर बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचा।
उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. ए. जेड अंसारी को दिखाया, किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।
पिछले 24 घंटे में लगातार जांच और दवाओं में हजारों का बिल बन चुका था। शनिवार दोपहर बाद शुभम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने 24 घंटे से दवा का असर नहीं होने और हालत बिगड़ने का हवाला दिया।
इलाज के साथ मरीज को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराने की बात कही, इसकी फीस भी अलग से जमा कराकर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। शाम चार बजे पुष्पांजलि को आईसीयू में रखा गया।

मृतका के पिता अरविंद कुमार गुप्ता ने अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
ICU में 40 हजार जमा कराए फिर बता दिया मृत
मृतका के पिता अरविंद कुमार गुप्ता का आरोप है कि शुभम हॉस्पिटल के आईसीयू में छह बजे के बाद चिकित्सकों ने राउंड पर आकर 40 हजार रुपया जमा कराया। इसके कुछ देर बाद जांच में किशोरी के मृत होने की सूचना दी।
देर शाम अस्पताल में किशोरी के मौत की खबर के बाद परिजनों ने आपा खो दिया। शव को देखकर रोते बिलखते परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए, अस्पताल परिसर में हंगामा काटा। सूचना पर अर्दली बाजार चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।