Railways ran 4 festival special trains via Gorakhpur | रेलवे ने गोरखपुर के रास्ते चलाई 4 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें: दीपावली-छठ पर लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत, जाने ट्रेनों का रूट – Gorakhpur News

गोरखपुर में छठ पूजा पर अपने घरों को लौट रहे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है। त्योहारों के इस मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से हो कर गुवाहाटी-गोमतीनगर, सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कै
.
- ट्रेन 1- गुवाहाटी-गोमतीनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05641/05642)
यह ट्रेन गुवाहाटी से गोमतीनगर के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 2 नवंबर को गुवाहाटी से रात 7:40 बजे रवाना होकर कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और गोरखपुर समेत अन्य स्टेशनों से गुजरते हुए 4 नवंबर को सुबह 1:50 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 4 नवंबर को सुबह 5:15 बजे गोमतीनगर से चलकर दोपहर 12 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं।
- ट्रेन 2- सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04534/04533)
यह ट्रेन 3 नवंबर को सरहिन्द से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन राजपुरा, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और बरौनी जैसे स्टेशनों से होते हुए 4 नवंबर को शाम 5 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 4 नवंबर की रात सहरसा से चलेगी और अगले दिन रात 10:20 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी। इसमें कुल 16 कोच होंगे जिनमें साधारण और द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान कोच शामिल हैं।
- ट्रेन 3- लुधियाना-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04698/04697)
इस ट्रेन की यात्रा लुधियाना से सहरसा के बीच तय की गई है। यह ट्रेन 1 नवंबर को लुधियाना से रात 10:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गोरखपुर से गुजरते हुए 3 नवंबर को सुबह 5 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 3 नवंबर को सुबह 10 बजे सहरसा से चलकर यह ट्रेन 4 नवंबर को शाम 4 बजे लुधियाना पहुंचेगी। इस ट्रेन में 15 कोच होंगे, जिनमें साधारण और वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल हैं।
- ट्रेन 4- सहरसा-सरहिन्द वाया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05597/05598)
इस ट्रेन का संचालन 3 नवंबर को सहरसा से किया जाएगा। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अम्बाला कैंट जैसे स्टेशनों से गुजरते हुए 5 नवंबर को रात 12:05 बजे सरहिन्द पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 5 नवंबर को सरहिन्द से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसमें 20 कोच होंगे, जिनमें शयनयान, वातानुकूलित तृतीय और द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं।