Flight carrying farmers will take off from Noida International Airport 30 commercial flights will be operated on the first day, 3 international and 2 cargo will be included. | नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से किसानों को लेकर उड़ान भरेगी फ्लाइट: पहले दिन 30 कॉमर्शियल फ्लाइट का होगा संचालन; 3 इंटरनेशनल-दो कार्गो रहेंगे शामिल – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का साइट आफिस।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले दिन उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट में जेवर के 200 से अधिक किसान लखनऊ तक सफर करेंगे। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को विमान में बैठाकर लखनऊ तक सैर कराने का निर्णय लिया गया। पहले दि
.
प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। पहले दिन 30 कॉमर्शियल फ्लैट उड़ान भरेंगी। इनमें 25 घरेलू, तीन इंटरनेशनल फ्लाई और दो कार्गो फ्लाइट होंगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ इस बाबत मुलाकात की और उनका इस ओर ध्यान आकर्षित कराया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एटीसी टावर का पूरा हुआ निर्माण।
किसानों ने जमीन दी इसलिए पहली उड़ान का हक उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जेवर के किसानों ने अपनी जमीन दी है। ऐसे में कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू होने पर पहली उड़ान में उनका सफर करना लाजमी है।
उन्होंने करीब 210 सीटों के विमान में किसानों को लखनऊ तक सैर कराने की पेशकश की। सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने भी उनकी पेशकश को सराहनीय बताते हुए इस पर अमल करने का वादा किया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करते मजदूर।
अधिकारियों को करनी होगी व्यवस्था जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को पहली फ्लाइट में लखनऊ तक सफर कराने और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का प्रस्ताव दिया था, जिस पर अधिकारियों ने सहमति दे दी है। इसकी सारी व्यवस्था अधिकारियों को करनी है, जिसमें वह पूरा सहयोग देंगे।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रन वे का निर्माण।
रनवे पर ट्रायल 15 नवंबर से शुरू होगा कॉमर्शियल उड़ान के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 15 नवंबर से रनवे का ट्रायल रन शुरू होगा। रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी प्रकार के विमानों को उतारकर टेस्टिंग की जाएगी। एयरपोर्ट पर लगे सर्विलांस सिस्टम और आईएलएस कैलीब्रेशन का एयरक्राफ्ट के जरिए प्रशिक्षण सफल हो चुका है।