BJP councilor threatens employee in Lucknow | लखनऊ में बीजेपी पार्षद ने कर्मचारी को धमकाया: मेयर के सामने बैठक में कहा कि सुधर जाओ नहीं बहुत मारूंगा – Lucknow News

जोन तीन की बैठक लेती मेयर सुषमा खर्कवाल।
मेयर ने सोमवार जोन तीन की समस्याओं को लेकर बुलाई उसमें जमकर हंगामा हो गया। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि उनकी बात नहीं सुनी जाती है। मेयर के सामने ही अफसर और पार्षद आपस में उलझ पड़े। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि भाषा की सीमा भी उसमें टूट गई। एक
.
पार्षद पर आरोप है कि है कि उन्होंने इंस्पेक्टर का तबादला कराने की धमकी दे डाली। इसके अलावा महानगर पार्षद पर भी नगर पशु कल्याण अफसर के साथ तू-तड़ाक कर अभद्रता करने का आरोप है। हंगामा इतना बढ़ गया कि समीक्षा बैठक को बीच में ही खत्म करना पड़ा। अफसरों से अभद्रता के मुद्दे को लेकर नाराजगी काफी बढ़ गई है। इस मामले में नगर आयुक्त से बैठक में शामिल अफसरों ने मौखिक शिकायत की है।
पार्षद ने इंस्पेक्टर पर उगाही का आरोप लगाया।
सुधर जाओ नहीं बहुत मारुंगा
पार्षद रामू कन्नौजिया उस समय उखड़ गए जब उनके सामने सफाई इंस्पेक्टर विशुद्धानंद पड़े। पार्षद उन्हें चेताते हुए बोले कि सुधर जाओ नहीं तो बहुत मारुंगा। आरोप लगाया गया कि जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आप पैसे लिए जा रहे हैं। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने पर पार्षद के नाम पर पैसे मांग रहे थे।
रामू कन्नौजिया ने कहा कि इस पर उन्होंने विशुद्धानंद को फोन कर के अपने यहां आने को कहा। साथ ही उन्हें बताया कि एक महिला पैसा मांगने का आरोप लगा रही है। आप आइए, मैं महिला को भी बुलाता हूं। रामू कन्नौजिया ने बताया कि बुलाने पर महिला तो आ गई पर सफाई इंस्पेक्टर नहीं आए। सफाई इंस्पेक्टर के कृत्य से उनकी बदनामी हो रही थी। इसलिए गुस्सा भरा हुआ था। आज बैठक में वह मिल गए। उन्हें चेताया कि सुधर जाओ, पैसा मांग कर मेरी बदनामी न कराओ। यदि नहीं सुधरे तो बहुत मारुंगा।