उत्तर प्रदेश

‘If farmers do not get fertilizers on time, there will be a road blockade’ | ‘किसानों को समय पर उर्वरक नहीं मिली तो होगा चक्काजाम’: मथुरा में भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी एडीएम से मिले, ज्ञापन सौंपा – Mathura News

एडीएम को ज्ञापन देते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।

मथुरा में सोमवार को भाकियू अराजनैतिक जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी राजस्व से मिले और ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष ने कहा-जिले में आलू और सरसों की बोआई 20 अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलती है।

.

कहा-15 अक्टूबर तक आगरा और अलीगढ़ मंडल के किसानों को उनकी मांग के अनुसार डीएपी उर्वरक नहीं मिला तो 16 अक्टूबर को दोनों ही मंडलों में चक्का जाम कर दिया जाएगा।

भाकियू अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि आलू, सरसों, गेंहू और जौं की बोआई करने के लिए दिन-रात खेतों को तैयार करने में किसान लगे हैं। किसान सहकारी समिति के खाली पड़े उर्वरक डीएपी के गोदामों को देखकर परेशान हैं।

भाकियू अराजनैतिक ने जो अपर जिलाधिकारी राजस्व को जो ज्ञापन दिया है, उसमें लिखा है कि 15 अक्टूबर तक आगरा और अलीगढ़ मंडल के किसानों के लिए उनकी मांग के अनुसार डीएपी उर्वरक नहीं मिला तो 16 अक्टूबर को दोनों ही मंडलों में चक्का जाम कर दिया जाएगा।

भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी एडीएम राजस्व से मिलने पहुंचे।

एक रैक आने की दी गई जानकारी

यह यूनियन ने यह घोषणा पहले कर दी थी। यूनियन के मंडल अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान एडीएम वित्त योगानंद पांडेय ने उर्वरक की एक रैक के जिले में आने की जानकारी दी है। बताया कि जो रैक आई है, उसके वितरण की जो बैठक हो, उसमें यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को भी शामिल किया जाए।

इस पर अपर जिलाधिकारी वित्त ने आश्वासन दिया है कि खाद का वितरण पूरी पारदर्शिता के आधार पर कराया जाएगा। जो भी सेंटर इसमें गड़बड़ी करेगा। उसके प्रभारी के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी। राजकुमार तोमर, सोवरन सिंह, रामफल सिंह्, अवधेश रावत, सोनवीर चौधरी, देवेंद्र रघुवंशी, मुकेश रावत, छोटू चौधरी, साहब सिंह, उदयवीर, सरपंच प्रेम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button