उत्तर प्रदेश
Dharna by the women wing of Bhakiyu in Moradabad | मुरादाबाद में भाकियू की महिला विंग का धरना: ठाकुरद्वारा में BDO ऑफिस का घेराव किया;कहा-मांगें नही मानीं तो आंदोलन होगा – Moradabad News
मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की महिला विंग ने ठाकुरद्वारा में खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। भाकियू की महिला कार्यकर्ताओं ने यहां धरना-प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष ज
.
इसके अलावा भाकियू महिला विंग ने महिला समूहों को समानता का अधिकार देने, गांव की टूटी सड़कों की मरम्मत करने, जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री का निर्माण कराने समेत विभिन्न मांगें उठाई हैं। प्रदर्शन करने वालों में बबली, गीता, रूबी, उर्मिला देवी, पूजा, पूनम, ममता, कस्तूरी देवी आदि थीं।