उत्तर प्रदेश
Bhakiyu’s sit-in protest in Moradabad tehsil | मुरादाबाद तहसील में भाकियू का धरना: किसानों ने कहा-इस तहसील में कोई काम बिना पैसा नहीं होता, किसान का उत्पीड़न हो रहा – Moradabad News

भाकियू ने मुरादाबाद तहसील पर प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने सोमवार को मुरादाबाद में सदर तहसील पर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि खसरा-खतौनी लेकर हर छोटे-बड़े काम के लिए किसानों को तहसील में सुविधा शुल्क देना पड़ता है। बिना पैसे दिए यहां कोई काम नहीं होता है। कि
.
किसानों ने कहा कि लेखपाल गांव में नहीं जाते। दफ्तर में बैठे-बैठे रिपोर्ट बना देते हैं। इसी वजह से रिकॉर्ड में गड़बड़ियां हो रही हैं। अब इन्हीं गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए किसानों से कहा जा रहा है कि वो अपना वकील करके तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा डालें। इसमें किसानों पर बेवजह का मानसिक प्रेशर और किसानों की जेब पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।