Headmaster, assistant teacher and fourth class employee suspended | प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित: दूध में पानी मिलाने और पतली दाल परोसने का है आरोप – Sambhal News

संभल में डीएम के आदेश पर बीएसए ने एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया। साथ ही रसोईया को भी हटा दिया गया।
.
ये कार्रवाई तब हुई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बच्चों को दूध में पानी मिलाकर और पतली दाल परोसी जा रही थी। डीएम ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद यह कदम उठाया।
लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी
यह घटना संभल के ब्लॉक पंवासा के गांव अढ़ोल के कंपोजिट विद्यालय की है। वीडियो में देखा गया कि बच्चों को मिलावटी दूध और पतली दाल दी जा रही थी। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बीएसए अलका शर्मा को मामले की जांच करने का आदेश दिया।
जांच में मामला सही पाया गया और बीएसए ने प्रधानाध्यापक राकेश सिंह, सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन को निलंबित कर दिया। रसोईया प्रवेश को भी विद्यालय से हटा दिया गया। डीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी मिड-डे मील या किसी अन्य योजना में गड़बड़ी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।