A speeding car hit a hawker in Lucknow | लखनऊ में तेज कार ने हॉकर को चपेट में लिया: पीजीआई में इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने कहा-कमाने वाला चला गया – Lucknow News

घटना के बाद पीजीआई ट्रॉमा सेंटर के बाहर परिजन।
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने हॉकर को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह सेंटर से पेपर लेकर बांटने निकला था। इस दौरान रायबरेली की ओर से आई कार ने उसे टक्कर मार दी।
.
पुलिस ने सेंटर के पत्र वितरकों की मदद से घायल को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर टू पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से मोहनलालगंज के कुशमौरा, सिसेंडी के रहने वाले कमलेश कुमार यादव 63 तेलीबाग गांधी नगर में पत्नी ज्ञानवती, बेटे सुभाष चंद्र यादव, जय शंकर यादव, बेटी राधा यादव के साथ रहते हैं। पिछले कई वर्षों से समाचार पत्र वितरक का काम करते थे। बेटे सुभाष ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार सुबह करीब चार बजे पेपर लेने के लिए घर से निकले थे। दुर्घटना की सूचना मिली तो एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां पता चला कि पिता की मृत्यु हो चुकी है।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर
मृतक कमलेश यादव के बड़े बेटे सुभाष चंद्र यादव का विवाह हो गया है। सुभाष वोल्टास कंपनी में एसी मैकनिक है। बेटी राधा पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, जबकि छोटा बेटा ग्रेजुएशन कर रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
एक महीने में दो हॉकर की मौत
वृन्दावन तेलीबाग समाचार पत्र वितरक के अध्यक्ष राम स्वरूप ने बताया कि उनके वितरक केंद्र से जुड़े एक महीने के अंदर आज दूसरे वितरक की दुर्घटना में मौत हुई है। जबकि वितरक दीपक यादव, विनोद व राजाराम घायल हो चुके हैं। शोमनाथ एक महीने तक कोमा में रहे, बीते गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी। अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार सुबह कमलेश यादव की मौत से पत्र वितरक समाज सदमे में है।
डेंटल कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर की मांग
वृंदावन पत्र वितरक संघ के अध्यक्ष राम स्वरूप ने डेंटल कॉलेज के सामने राय बरेली रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के बेटे सुभाष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।