Garba Festival Lucknow Raj Bhavan fourth day Navratri brajesh pathak | लखनऊ राजभवन में गरबा महोत्सव: नवरात्रि में भक्तिमय धुनों पर थिरके श्रद्धालु; देवी उपासना करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, KGMU की VC – Lucknow News

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन, राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में देवी माता की विधिवत उपासना और गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। मां की आरती के बाद, रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुगणों ने गरबा नृत्य और सनेडो गीतों पर भक्ति और उल्
.
राजभवन में हुए गरबा महोत्सव में बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक सभी ने गुजरात के पारंपरिक गीतों पर थिरकते हुए एक साथ भक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रदर्शन किया।


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन, केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद समेत लखनऊ के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे।



रंगीन परिधानों में झूमे श्रद्धालु
राजभवन परिसर, आज शाम भक्तिमय धुनों और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं से जीवंत हो उठा। बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने गरबा और सनेडो के गीतों पर सामूहिक नृत्य कर देवी को समर्पित श्रद्धा और उल्लास प्रकट किया।
12 अक्टूबर को होगा समापन
गरबा महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 12 अक्टूबर को माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन होगा।