MLA said sector magistrate run away otherwise you will get beaten up | सेक्टर मजिस्ट्रेट से बोले- विधायक-भाग जाओ, वरना मार खा जाओगे: परिचित को दर्शन कराने जूता पहन कर मंदिर में गए थे, डीएम के आदेश पर निलंबित – Mirzapur News

विंध्याचल के विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में अधिकारी के जूता पहनकर पहुंचने की सूचना मिलने पर बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र मंदिर में पहुंचे और आई कार्ड देखने के बाद सहायक विकास अधिकारी कृषि को भाग जाने को कहा कि किस विभाग में हो। अधिकारी ने बोला सिटी ब्ला
.
शारदीय नवरात्रि मेला मेंसहायक विकास अधिकारी प्रतीक कुमार सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में मंदिर परिसर तैनात किया गया था। विंध्यवासिनी मंदिर में वह अपनी ड्यूटी छोड़कर, अपने किसी परिचित को दर्शन कराने के लिए जूता पहन कर मंदिर में चले गए। जिसका किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आक्रोश जताया। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र मंदिर पहुंचे और सेक्टर मजिस्ट्रेट के फटकारते हुए मंदिर से भगा दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
उप निदेशक कृषि ने किया निंलबित इसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मामले का संज्ञान लेकर एडीएम शिव प्रताप शुक्ल को मामले की जांच का निर्देश दिया। एडीएम की जांच रिपोर्ट में सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
समझाने पर मांगी माफी इस मामले पूछे जाने पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि मंदिर पर जूता पहनकर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट गया था। जिसे हमने समझाया तो उसने माफी मांग ली। जिसके बाद मैंने उसको माफ कर दिया। हमको सूचना मिली है कि इसी मामले में जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया।