Mehndi festival celebrated with sixteen adornments | सोलह श्रंगार कर मनाया मेहंदी उत्सव: आगरा में मनाया गया महाराजा अग्रसेन जंयती महोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा – Agra News

मेहंदी उत्सव में उपस्थित महिलाएं
आगरा में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। मेहंदी एवं संगीत का कार्यक्रम कमलानगर में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा से किया गया। शोभायात्रा बल्केश्वर के गणेशरा
.
सोलह श्रंगार कर उपस्थित हुई महिलाएं मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल ने बताया कि सोलह श्रंगार कर सभी महिलाएं में मेहंदी उत्सव में शामिल हुई। शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन होगा। महाराजा अग्रसेन प्रेमचंद बंसल व महारानी पुष्पा रानी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है जो बल्केश्वर के अग्रसेन जयंती महोत्सव में महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी बनने का मौका मिला। घर का हर सदस्य उत्साहित है और तैयारियों में जुटा है। गणेश स्तुति के बाद मंगल गीतों के साथ मेहंदी के गीतों पर नृत्य कर खूब झूमी महिलाएं। संचालन नूतन अग्रवाल ने किया।
यह रहे उपस्थित महिला इकाई की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, रितु गोयल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, दीक्षा सिंघल, आरती अग्रवाल, ताराचंद मित्तल, वीके अग्रवाल, संतोष कुमार गोयल, रमन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, गौरव बंसल आदि मौजूद रहे।