उत्तर प्रदेश

accused of poisoning animals | पशुओं को जहर देकर मारने का आरोप: मुजफ्फरनगर में किसान के 4 पशु मरे, बीमारी की आशंका, मुआवजे की मांग – Muzaffarnagar News

पीड़ितों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के बामनहेड़ी गांव में किसान के छह लाख कीमत के तीन दुधारू सहित चार पशुओं की रहस्यमय हालत में मौत हो गई। एक भैंसे की अभी भी हालत गंभीर है। लेखपाल और अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर जानकारी ली। पीड़ित ने डीएम से मिलकर मुआवजे की मांग क

.

गांव बामनहेड़ी निवासी वेदपाल के पास खेती की तीन बीघा जमीन है। उन्होंने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दो भैंस व एक गाय, एक छोटा पशु, एक भैंसा पाला हुआ था। वह दुधारू पशुओं का दूध बेचता है।शाम चारा खाने के बाद अचानक सभी पशुओं की हालत गंभीर हो गई। चिकित्सक को बुलाया जाता, लेकिन इससे पहले ही तीन पशुओं की मौत हो गई। भैंसे की हालत गंभीर बनी है।

किसान वेदपाल ने बताया कि चारा खाने के कुछ देर बाद ही पशु कांपने लगे थे। बीस मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई, उन्हें छह लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर लेखपाल व अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर जानकारी की। पशु चिकित्सा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि पशुओं को जहर दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। जिसके बाद पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button