उत्तर प्रदेश

Pledge to protect environment taken in Deendayal Mela | दीनदयाल मेला में लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: ओमान इंडिया के ट्रेड कमिश्नर ने R O के पानी को बताया खतरनाक,मेला में रामरूप में मंच पर उतरे बच्चे – Mathura News

स्मृति महोत्सव मेला में मयूर नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार

मथुरा के नगला पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम में चल रहे 4 दिवसीय मेला के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में विश्व पर्यावरण संरक्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए अतिथियों ने R O के पानी को खतरनाक बताया। मेला में गौ प

.

स्मृति महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण पर की चिंता व्यक्त

नगला दीनदयाल धाम में आयोजित स्मृति महोत्सव में प्रो के एस राणा पूर्व कुलपति एवं ट्रेड कमिश्नर ओमान इंडिया ने भूमि, जल, वायु, वृक्ष और ध्वनि प्रदूषण पर लोगों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बढ़ाने के लिए हम स्वयं दोषी हैं। उन्होंने आर ओ के पानी को सुरक्षित नहीं सबसे खतरनाक बताया। प्रोफेसर ने कहा कि नई पीढ़ी को इस ज़िम्मेदारी को निभाना होगा कि कैसे वातावरण के प्रदूषण को बचाया जाये और संरक्षण किया जाय। सी ए कैलाश गोदुका राष्ट्रीय महासचिव जलाधिकार फाउंडेशन ने कहा कि पानी नही बिकना चाहिए इस पर मनुष्य के साथ ही पशु पक्षी सभी का अधिकार है। पानी की कोई कमी नही है, बस इसके सही प्रबंधन की आवश्यकता है।

पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित संगोष्ठी में पंडित जी के चित्रपट के सम्मुख कर दीप प्रज्जवलित कर में शुभारंभ करते हुए अतिथि

देसी गौ वंश में जीती परखम गोशाला

पं दीनदयाल स्मृति महोत्सव मेला में आयोजित गौ पूजन और स्वस्थ्य गौ वंश प्रतियोगिता में देसी गाय ने निर्णायक को लुभाया। चाल, ढाल और सेहत के आधार पर परखम गांव स्थित कामधेनु गौशाला की देसी गाय ने पहला पुरस्कार जीता। शुभारंभ कामधेनु गौशाला समिति के मंत्री हरी शंकर ने गौ पूजन से किया। द्वितीय पुरस्कार दीनदयाल धाम निवासी अमित पाठक और तृतीय पुरस्कार दीनदयाल धाम की चंद्रकांता की गाय को मिला। प्रतियोगिता में शामिल सभी गौ पालकों को बाल्टी, गुड़, दाना और नकद राशि दी गई। इस दौरान अखिल भारतीय गो सेवा संयोजक अजीत महापात्र, पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, राजदर्शन पचौरी,हेमंत, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

रामरुप में मंच पर उतरे बच्चों ने लुभाया

दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव के मंच पर आयोजित भगवान श्री राम स्वरुप प्रतियोगिता में बच्चों के नखरे और अदा देखकर दर्शक मुग्ध हो गए। श्रीराम के स्वरूप में सज कर मंच पर आए 45 बच्चों के नखरे आयोजकों के साथ निर्णायकों को लुभाते रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा ने अतिथि परिचय कराया। प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, हर्ष पांडेय द्वितीय, उत्कर्ष पांडेय तृतीय रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार काव्या को मिला।

श्री राम स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चे

श्री राम स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चे

फूलों की होली पर झूमा दीनदयाल धाम

पं. दीनदयाल स्मृति महोत्सव मेला में दर्शक मयूर नृत्य की प्रस्तुति पर रीझते रहे। फूलों की होली की प्रस्तुति पर दीनदयाल धाम झूम उठा। संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार भारती मथुरा और लखनऊ से आए कलाकारों ने गणेश वंदना के बाद महारास आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंच को झूमने पर विवश कर दिया। शुभारंभ स्मारक समिति के निदेशक सोनपाल जी ने किया। इस दौरान के के शुक्ला, विजय पाठक, सह सर्व व्यवस्था प्रमुख दिनेश गौड़, सुरेश सिंह तरकर, भीकम चंद दुबे, राजाराम तिवारी आदि मौजूद रहे।

संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देते हुए कलाकार

संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देते हुए कलाकार

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ​​का हुआ आयोजन

स्मृति महोत्सव मेला में कवियों ने काव्य की धारा बहाई। वीर रस, ओज रस और श्रृंगार रस के साथ हास्य रस की गंगा में श्रोता डुबकी लगाते रहे। देश प्रेम की रचनाओं को श्रोताओं ने भरपूर दुलार दिया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ भिंड से आए प्रतीक सिंह ने मां शारदे की वंदना से करते हुए कहा- सत्य- झूठ का ज्ञान रहे मां, क्षमताओं का भान रहे मां, प्राणों की शुचिता बनी रहे, वाणी में कविता बनी रहे। राजस्थान प्रतापगढ़ से आए पार्थ नवीन ने यूपी के अंदर क्या है, यूपी के बाहर क्या है सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं। कवि संयोजक सचिन दीक्षित ने वीर रस की कविता सुनाकर श्रोताओं में उूर्जा का संचार किया।

मुकेश शांडिल्य ने हास्य के माध्यम से श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया। धौलपुर से आईं सपना सोनी ने श्रंगार रस के साथ गीत सुनाकर श्रोताओं की जमकर वाह-वाही लूटी। औरेया के आए अंजय अंजाम ने महाराणा प्रताप और चेतक से जुड़ी कविता सुनाकर पंडाल को हिला दिया। उन्होंने कहा- चेतक तेरी सौगंध मुझे मेवाड़ कभी गुलाम नहीं होगा। दीपक दनादन ने भी हास्य के ऐसे दनादन बाण छोड़े कि श्रोता खुद को हंसने से नहीं रोक सके। मनवीर मधुर से बृज से संबंधित कविता सुनाकर दर्शकों को पुलकित कर दिया।

राष्ट्रीय कवि कब सम्मेलन में सोमवार रात्रि को कविता पाठ करते हुए कवि डॉ० विष्णु सक्सेना

राष्ट्रीय कवि कब सम्मेलन में सोमवार रात्रि को कविता पाठ करते हुए कवि डॉ० विष्णु सक्सेना

पूर्व मंत्री ने किया कवि सम्मेलन का शुभारंभ

कवि सम्मेलन के अंत में राष्टीय कवि डा. विष्णु सक्सेना ने प्रेमरस के सागर में श्रोताओं को डुबोया। गजल, गीत और मुक्तक से श्रोताओं को रिझाया। कहा कि प्यास बुझ जाए तो शबनम खरीद सकता हूं, जख्म मिल जाएं तो मरहम खरीद सकता हूं। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने श्रोताओं की मांग पर कई मुक्तक सुनाए। कहा कि- कृष्ण की बांसुरी पर भरोसा रखो मन कहीं भी रहे पर डिगेगा नहीं, रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, आईं लहर कुछ भी बचेगा नहीं। इससे पहले कवि सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, मुकेश खंडेलवाल, मेला कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक, संयोजक जगमोहन पाठक, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, चेयरमैन सालिगराम वटिया आदि ने किया। इस दौरान अशोक शर्मा, ब्रजमोहन गौड़, हरगोविंद, राजदर्शन पचौरी, नरेंद्र पाठक, अशोक पाठक, बालकिशन अग्रवाल टैंट वाले, मौनू पाठक, सुरेश तरकर, राजेन्द्र शर्मा आदि ने कवियों का स्वागत किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button