‘Beef is exported to other countries in the name of Muslims’ | ‘मुस्लिम नाम से दूसरे देशों में एक्सपोर्ट होता है बीफ’: सपा विधायक इकबाल महमूद बोले- थूकने वालों पर कार्रवाई हो – Sambhal News

संभल के सपा विधायक ने योगी सरकार के होटलों और ढाबों के मालिकों के नाम सार्वजनिक करने के आदेश पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा है कि देश के अंदर तमाम ऐसे लोग(हिन्दू) हैं जो अपनी बीफ कंपनियों के नाम मुस्लिमों के नाम पर रखकर मुस्लिम देशों को एक्स
.
संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल के मोहल्ला मियां सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता हुए कहा कि देश और प्रदेश में 2014 के बाद से काफी परिवर्तन आया है। यह परिवर्तन हिंदू और मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने का है। यहां सिर्फ वोट बैंक की राजनीतिक की जा रही है। किसी से प्रेम भाव नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत कर रहा है थूक रहा है या फिर पेशाब कर रहा है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पूरी बिरादरी को बदनाम नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई जाति कोई बिरादरी बुरी नहीं है। यह दिखाना कि पूरा समुदाय गलत है तो वह हिंदुस्तान के संविधान के अनुरूप नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट रोक लगाने की कार्रवाई करेगी
सपा विधायक ने योगी सरकार के प्रदेश के होटलों और ढाबों पर मालिकों के नाम सार्वजनिक किए जाने के आदेश पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति की गलती के चलते पूरे समुदाय को गलत बताना संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट रोक लगाने की कार्रवाई करेगी।
इकबाल महमूद ने कहा कि जबकि देश के अंदर मीट का कारोबार करने वाले चार-पांच बड़े लोग ऐसे हैं जो मुसलमानों के नाम पर अपनी कंपनियां चला रहे हैं। यह लोग मुस्लिम देशों में अपना माल एक्सपोर्ट करते हैं।
विधायक ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता, जो गलत कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गलत लोगों के साथ वह नहीं है लेकिन जो सही कर रहे हैं उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है।