उत्तर प्रदेश

Case filed against IFS Niharika Singh in Ani Bullion Fraud | अनी बुलियन फ्रॉड में IFS निहारिका सिंह पर केस दर्ज: आरोपी पति अजीत गुप्ता पर भी हुआ मुकदमा, अयोध्या के रहने वाले है दोनों – Ayodhya News

आईएफएस अफसर निहारिका सिंह और उनके पति अजीत गुप्ता पर 1.41 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। अजीत गुप्ता अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ताल ढोली गांव का रहने वाला है। जिसने साधारण परिवार से उठकर अरबों की संपत्ति बनाई।

.

अनी बुलियन कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई। जिसमें बड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और किसानों ने निवेश किया था। कंपनी एक लाख रुपए निवेश पर प्रतिमाह 5 हजार रुपए देती थी। जिससे अजीत गुप्ता अरबपति बन गया। जिसके खिलाफ अयोध्या लखनऊ समेत पड़ोसी जिलों के FIR अजीत गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज है। फिलहाल अजीत गुप्ता लखनऊ जेल में बंद है और मामले की जांच चल रही है।

यह है पूरा मामला

आईएफएस अफसर निहारिका सिंह और उनके पति अजीत गुप्ता पर एक महिला डॉक्टर से 1.41 करोड़ की ठगी के मामले में राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पर अनी बुलियन कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी का आरोप है।

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ताल ढोली गांव का रहने वाला है। साधारण परिवार ताल्लुक रखने वाला अजीत गुप्ता शुरू से ही महत्वाकांक्षी रहा। अजीत दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान उसकी मुलाकात निहारिका सिंह से हुई। निहारिका भी तैयारी कर रही थी। अजीत गुप्ता आईएएस तो नहीं बन पाया, लेकिन निहारिका सिंह आईएफएस बन गई। बाद में दोनों ने शादी कर ली।

2010 में अजीत गुप्ता ने अनी बुलियन नाम की कंपनी खोली। इसकी शुरुआत अयोध्या के कुमारगंज से हुई। धीरे-धीरे इसने अपना कारोबार फैलाया और प्रदेश के विभिन्न बड़े शहरों में भी इसके कार्यालय खुले‌ अनी बुलियन में बड़े-बड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और किसानों का पैसा इन्वेस्ट किया गया।

अनी बुलियन कंपनी में लगाया पैसा

जिसमें सबसे ज्यादा किसानों की जमीन का मुआवजा लगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस में किसानों को जमीन के एवज में मुआवजा मिला था। सारा का सारा पैसा किसानों ने अनी बुलियन में लगा दिया था। अनी बुलियन कंपनी एक लाख रुपए निवेश करने पर प्रतिमाह 5 हजार रूपए देती थी। जिसको लेकर इतना निवेश हुआ कि अजीत गुप्ता अरबपति बन गया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button