High tension wire fell on women sitting on cot in Sambhal | संभल में चारपाई पर बैठी महिलाओं पर गिरा हाईटेंशन तारब: बच्चे से समेत 3 झुलसे, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती – Sambhal News

संभल में घर के आंगन में चारपाई पर बैठी महिलाओं के ऊपर अचानक से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तीन साल के बच्चे सहित दो महिलाएं झुलस गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्प
.
गुरुवार की शाम को घर के आंगन में चारपाई पर बैठी दो महिलाओं और 13 साल के बच्चे पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का बिजली का तार टूटकर गिर गया> करंट की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। गांव में मची चीख-पुकार के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और लकड़ी के डंडे से हाईटेंशन बिजली के तार को हटाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुला लिया। एंबुलेंस से झुलसे बच्चें और महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में भर्ती कराया। गांव में हुई इस घटना के बाद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। गांव निवासी जीराज पुत्र महावीर सिंह के घर की घटना है। नेमपाल 36 वर्षीय जीराज, शकुन्तला (55वर्षीय) पत्नी राजवीर एवं सूर्यांश (02 वर्षीय) पुत्र विजय है।
पेड़ों से तार जल-जलकर टूटते हैं ग्रामीण धर्मेंद्र ने बताया कि बिजली का हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से एक बच्चा और दो महिलाएं झुलसी हैं। घटना के बाद बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई गई और एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें बहजोई अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर आ गई थी लेकिन एम्बुलेंस आधा घंटा लेट आई है। पेड़ों की वजह से तार जल-जलकर टूट जाते हैं।
इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव गढ़ा में हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने की घटना संज्ञान में आई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी और एम्बुलेंस की मौत से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।