Fraud by downloading FIR from UP Cop in Meerut | मेरठ में यूपी कॉप से FIR डाउनलोड कर ठगी: लोगों को कॉल कर धारा हटाने का लेता था पैसे; पुलिस ने आरोपी को पकड़ा – Meerut News

पुलिस के एप ‘यूपी कॉप’ का इस्तेमाल ठगी के लिए किया। अपराधी, कपिल तोमर, एप से विभिन्न मुकदमों की कॉपी डाउनलोड करता था और फिर पीड़ितों या अपराधियों को फोन कर अपने जाल में फंसाता था। वह उन्हें मुकदमे से नाम हटाने या मामले में मदद करने का झांसा देकर पैसे
.
हालांकि, एक छोटी सी गलती ने इस शातिर अपराधी की पोल खोल दी, और पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने कपिल के मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ने ‘यूपी कॉप’ से कितने मुकदमों की जानकारी डाउनलोड की और कितने लोगों से ठगी की।
यह घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप की एक महिला मालिक से बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, और इसके बाद ही आरोपी कपिल की गतिविधियों का खुलासा हुआ।
साइबर अपराधियों के नित नए तरीके ऑनलाइन ठगी के मामले तो आपने पहले भी सुने होंगे, और इसे रोकने के लिए प्रदेश में साइबर थाने तक बनाए गए हैं। लेकिन ठग हर बार पुलिस से एक कदम आगे नजर आते हैं और नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इस घटना ने पुलिस की साइबर सुरक्षा प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अपराधी खुद पुलिस के ही एप का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दे रहा था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली और सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के जाल में अब तक कितने लोग फंसे हैं और कितने मुकदमों की जानकारी उसने गलत तरीके से हासिल की। इस घटना ने पूरे मेरठ क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और लोगों में साइबर ठगी को लेकर एक नई चिंता पैदा कर दी है।