Half a dozen tourists fainted due to heat at Taj Mahal | ताजमहल पर गर्मी से बेहोश हुए आधा दर्जन पर्यटक: विदेशी महिला पर्यटक के सिर में लगी चोट, डिस्पेंसरी में दिया गया इलाज – Agra News

बेहोश होकर गिरने से सिर में लगी चोट
आगरा में मंगलवार को गर्मी और उमस बढ़ते ही ताजमहल में आधा दर्जन पर्यटक बेहोश होकर गिर गए। एक विदेशी महिला पर्यटक के सिर में चोट आई है। उसे प्राथमिक इलाज देकर हॉस्पिटल भेजा गया। बाकी सभी पर्यटकों को भी डिस्पेंसरी पर इलाज दिया गया। पिछले दिनों आगरा में ह
.
डिस्पेंसरी में विदेशी महिला पर्यटक
सिर में लगी चोट ऑस्ट्रेलिया से आई एलिस जीना जैकलीन रॉयल गेट के पास ताजमहल के अंदर प्रवेश कर रही थी। अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी। उसके सिर में चोट लग गई। पर्यटक को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए ताजमहल में स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया। कोलंबिया की कारासो डी एंड्रिये भी बेहोश होकर गिर गईं। इसी तरह अन्य पर्यटक भी बेहोश होकर गिरे। अन्य पर्यटकों को भी गर्मी से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार दिया गया। पर्यटकों को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। जहां से उनकी जांच के बाद उन्हें होटल वापस भेज दिया गया।