Robbery case registered against unknown accused in Jaunpur | जौनपुर में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज: न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई, घर में घुसकर की थी लूट – Jaunpur News

जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में दो माह पहले हुई लूट की घटना को लेकर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित सुरेंद्र मिश्र ने थाने में सुनवाई न होने पर न्यायालय में प्रार्थना प
.
सुरेंद्र मिश्र ने दफा 156(3) के तहत एसीजेएम (प्रथम) के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। उनके अनुसार, 28 जुलाई को वह अपने भाई के साथ मुंगराबादशाहपुर स्थित रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने गए थे, जबकि घर पर उनकी पत्नी और पुत्रवधू थीं। रात में करीब दस बजे नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस गए और तमंचे की नोक पर 20,000 रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी पत्नी और बहू की पिटाई भी की और भाग गए।
पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना भेजी, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः न्यायालय के आदेश पर पवारा पुलिस ने लूट के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।