BJP leader Veena Tiwari’s shops and construction sealed in Sarnath Varanasi, Banaras, police confiscated and sealed the property on the orders of the court, the court gave the property to the custody of the police station | सारनाथ में भाजपा नेत्री वीना तिवारी की दुकानें-निर्माण सील: पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर सीलिंग की, कोर्ट ने थाने की अभिरक्षा दी संपत्ति – Varanasi News

सारनाथ के लेढ़ूपुर में भाजपा नेता वीना तिवारी के मकान में विवादित भूमि पर बनीं पांच दुकानें, कमरे और वाशरूम को सारनाथ पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर सील कर दिया। इसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया। प्रकरण जमीन विवाद से जुड़ा है। कोर्ट ने कहा
.
लेढ़ूपुर निवासी वीना तिवारी के पति ऋषिकेश तिवारी, देवर शैलेंद्र, गोविंद और सुभाष से पड़ोसी महेंद्रनाथ तिवारी, देवनाथ तिवारी, अश्विनी, कालिंदी और गोपाल का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। ऋषिकेश तिवारी और उनके भाई विवादित जमीन को आबादी की बताकर कब्जा किए हैं। जबकि विपक्षियों का आरोप है कि यह जमीन उनकी है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट हृदेश कुमार ने निर्णय होने तक विवादित जमीन पर हुए निर्माण को कुर्क कर पुलिस अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया है। इस क्रम में सारनाथ थाना प्रभारी परमहंस फोर्स के साथ पहुंचे और पांच दुकानें, नीचे बने कमरे और वाशरूम को सील कर दिया।